Skip to main content

What acould be the Causes of Stroke (Brain attack )?

What acould be the Causes of Stroke (Brain attack )? 

मष्तिष्क आघात या दिमागी दौरे की अनेक वजहें हो सकतीं हैं :

(१ )दिमागी रक्त वाहिका का अवरुद्ध हो जाना यानी ब्लोक्ड आर्टरी इस्कीमिक स्ट्रोक (ISchemic Stroke )की वजह बन सकता है 

(२ )दिमागी रक्तवाहिका (सेरिब्रल आर्टरी )का रिसाव या फटाव (आकस्मिक रूप से फटना यानी Bursting of a blood vessel चिकित्सा शब्दावली में Hemorrhagic Stroke कहलाता है।

आम भाषा में इसे दिमाग की नस फटना कहते हैं। 

Some people may experience only a temporary disruption of blood flow to the brain (transient ischemic attack, or TIA) that doesn't cause permanent damage.

Ishemic Stroke  

अस्सी फीसद मामले इसी से ताल्लुक रखते हैं। दिमाग को रक्त ले जाने वाली धमनियों का संकरा हो जाना या फिर अवरुद्ध हो जाना गंभीर रूप से रक्तापूर्ति को बाधित करता है नतीजा होता है Ischemia .

अक्सर (आमतौर  पर )इस्कीमिक स्ट्रोक्स में शामिल रहते हैं :

(१ )Thrombotic Stroke :

इसी से बनता है थ्रोम्बोसिस जिसे हिंदी में घनास्रता कह देते हैं। 

थ्रोम्बोटिक स्ट्रोक  के मामलों में किसी एक ब्लड वेसिल में खून का थक्का बनकर अवरोध की वजह बनता है।थक्का ,प्लाक,फैटी डिपॉज़िट ,चिकनाई का जमावड़ा   होता है। यही  प्लाक  धमनियों के अंदरूनी अस्तर और  इनके इर्द गिर्द जमकर हृदय रोगों की भी वजह बनता है धमनियों के आंशिक या पूर्णतया अवरुद्ध हो जाने पर।  चिकित्सा शब्दावली में प्लाक की इस लीला को  आथीरोईस्कलोरोसिस (atherosclerosis) कह दिया जाता है। 

(२ )Embolic Stroke (एम्बोलिक स्ट्रोक या आघात /दौरा )

इस किस्म का दौरा या मष्तिष्क आघात तब पड़ता है जब कोई खून का थक्का या अन्य कचरानुमा अवरोध  दिमाग से परे हृदय में बनकर रक्तप्रवाह में रक्तसंचार के बहाव में शामिल होकर दिमाग की किसी संकरी रक्तवाहिका में जाके जगह बना लेता है।    इस प्रकार के खून के थक्के को एम्बोलस कहा जाता है। 

https://www.patrika.com/body-soul/keep-away-from-mobile-junk-food-to-keep-brain-healthy-3418475/

(ज़ारी )







Comments

Popular posts from this blog

मोकू कहाँ ढूंढें रे बन दे ,मैं तो तेरे पास में

मोकू  कहाँ ढूंढें रे बन दे ,मैं तो तेरे पास में                           (१ ) न तीरथ में न मूरत में न एकांत निवास में , न मन्दिर में न मस्जिद में ,न काबे कैलास में।  मोकू कहाँ ढूंढें रे बंदे मैं तो तेरे पास में।                            (२ ) न मैं जप में न मैं तप में ,न मैं बरत उपास में , न मैं किरिया  -करम में रहता ,न मैं जोग संन्यास में।  मोकू कहाँ ढूंढें रे बंदे मैं तो तेरे पास में।                           (३ ) न ही प्राण में न ही पिंड में ,न हूँ मैं आकाश में , न ही प्राण में न ही पिंड में ,न हूँ मैं आकाश में।  न मैं परबत के गुफा में ,न ही साँसों के सांस में।  मोकू कहाँ ढूंढें रे बंदे मैं तो तेरे पास में।                          (४ )  खोजो तो तुरत मिल जावूँ एक पल की तलाश में ,  कह त कबीर सुनो भई   साधौ   मैं तो हूँ बिस्वास में।  आदि श्री गुरुग्रंथ साहब जी से कबीर जिउ सलोक (१९७ -२०० ) कबीर हज काबे हउ जाइ था आगै मिलिया खुदाइ।  साईँ मुझ सिउ लरि परिआ तुझै किंहीं फुरमाई गाइ।  कबीर हज काबे होइ होइ गइआ केती बार कबीर।   साईँ मुझ महि किआ खता मुखहु न बोलै पीर।  क

रावण ने मरते हुए कहीं थीं ये तीन बातें ,आज भी अमल किया तो हर काम में सफलता ज़रूर मिलेगी

रावण ने मरते हुए कहीं थीं ये तीन बातें ,आज भी अमल  किया तो हर काम में सफलता ज़रूर मिलेगी  रावण ने मरणासन्न अवस्था में बतलाईं  थीं ये तीन बातें अमल किया तो हर काम में ज़रूर मिलेगी सफलता  जिस समय रावण मरणावस्था में था ,उस समय भगवान् श्री राम ने लक्ष्मण से कहा इस संसार से नीति ,राजनीति और शक्ति का महान पंडित विदा ले रहा है ,तुम उसके पास जाओ और उससे जीवन की कुछ ऐसी शिक्षा ले लो जो और कोई नहीं दे सकता।  उस समय महापंडित रावण ने लक्ष्मण को तीन बातें बतलाईं ,जो जीवन में सफलता की कुंजी हैं।   (१) पहली बात जो रावण ने लक्ष्मण को बतलाई वह यह थी कि शुभ कार्य जितनी जल्दी हो कर डालना और अशुभ को जितना टाल सकते हो टाल देना चाहिए यानी शुभस्य शीघ्रम !मैं श्री राम को पहचान नहीं सका और उनकी शरण में आने में देरी कर दी ,इसी कारण आज मेरी यह हालत हुई।  (२ )दूसरी बात यह कि अपने प्रतिद्वंद्वी ,अपने शत्रु को कभी अपने से छोटा नहीं समझना चाहिए ,मैं यह भूल कर गया।  मैंने जिन्हें वानर और भालू समझा उन्होंने मेरी पूरी सेना को नष्ट कर दिया। मैंने जब ब्रह्मा जी से वरदान माँगा था तब मनुष्य और वानर के अतिरिक्

कफ की समस्या है :दूध पीने से नहीं होगा नुक्सान

कफ की समस्या है तो भी पीते रहें दूध, नहीं होगा नुक्सान। खानपान में भी वर्जनाओं का प्रवेश कई चीज़ों को लेकर देखा जाता है खांसी जुकाम ,पुराने बलगम में दूध न पीने की सलाह भी कुछ - कुछ ऐसी ही है जिसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है।बेहद नुकसानी उठानी पड़ सकती है इन गफलतों की।   यथार्थ : दूध और दुग्ध उत्पाद लेने से कफ नहीं बनता है इसके विपरीत डेयरी प्रोडक्ट्स न लेने से ,पोषकता की कमी से ,मांसपेशियों में दर्द ,बेहद की थकान और अस्थियों के घनत्व में गिरावट आ सकती है अस्थियां (हड्डियां )कमज़ोर होकर हलकी फुलकी चोट लगने से भी टूट सकतीं हैं।    COPD -Chronic Obsessive Pulmonary Disease  या पुरानी चली आई फेफड़ों की थैलों में सूजन एवं संक्रमण से Chronic Bronchitis से जुड़ी लाइलाज बीमारी है जिसमें सांस नालियों में सूजन आ जाती है। असरग्रस्त व्यक्ति को ऑक्सीजन की कमी महसूस होने लगती है। वजन में गिरावट आने लगती है अगर वक्त पर इलाज़ मयस्सर न हो तो मर्ज़ लाइलाज COPD SYNDROME चरण में तब्दील हो जाता है।  इस मर्ज़ के दुनियाभर में तकरीबन सात करोड़ और अकेले भारत में कोई तीन करोड़ मामले हैं। इस लाइलाज