Skip to main content

What acould be the Causes of Stroke (Brain attack )?

What acould be the Causes of Stroke (Brain attack )? 

मष्तिष्क आघात या दिमागी दौरे की अनेक वजहें हो सकतीं हैं :

(१ )दिमागी रक्त वाहिका का अवरुद्ध हो जाना यानी ब्लोक्ड आर्टरी इस्कीमिक स्ट्रोक (ISchemic Stroke )की वजह बन सकता है 

(२ )दिमागी रक्तवाहिका (सेरिब्रल आर्टरी )का रिसाव या फटाव (आकस्मिक रूप से फटना यानी Bursting of a blood vessel चिकित्सा शब्दावली में Hemorrhagic Stroke कहलाता है।

आम भाषा में इसे दिमाग की नस फटना कहते हैं। 

Some people may experience only a temporary disruption of blood flow to the brain (transient ischemic attack, or TIA) that doesn't cause permanent damage.

Ishemic Stroke  

अस्सी फीसद मामले इसी से ताल्लुक रखते हैं। दिमाग को रक्त ले जाने वाली धमनियों का संकरा हो जाना या फिर अवरुद्ध हो जाना गंभीर रूप से रक्तापूर्ति को बाधित करता है नतीजा होता है Ischemia .

अक्सर (आमतौर  पर )इस्कीमिक स्ट्रोक्स में शामिल रहते हैं :

(१ )Thrombotic Stroke :

इसी से बनता है थ्रोम्बोसिस जिसे हिंदी में घनास्रता कह देते हैं। 

थ्रोम्बोटिक स्ट्रोक  के मामलों में किसी एक ब्लड वेसिल में खून का थक्का बनकर अवरोध की वजह बनता है।थक्का ,प्लाक,फैटी डिपॉज़िट ,चिकनाई का जमावड़ा   होता है। यही  प्लाक  धमनियों के अंदरूनी अस्तर और  इनके इर्द गिर्द जमकर हृदय रोगों की भी वजह बनता है धमनियों के आंशिक या पूर्णतया अवरुद्ध हो जाने पर।  चिकित्सा शब्दावली में प्लाक की इस लीला को  आथीरोईस्कलोरोसिस (atherosclerosis) कह दिया जाता है। 

(२ )Embolic Stroke (एम्बोलिक स्ट्रोक या आघात /दौरा )

इस किस्म का दौरा या मष्तिष्क आघात तब पड़ता है जब कोई खून का थक्का या अन्य कचरानुमा अवरोध  दिमाग से परे हृदय में बनकर रक्तप्रवाह में रक्तसंचार के बहाव में शामिल होकर दिमाग की किसी संकरी रक्तवाहिका में जाके जगह बना लेता है।    इस प्रकार के खून के थक्के को एम्बोलस कहा जाता है। 

https://www.patrika.com/body-soul/keep-away-from-mobile-junk-food-to-keep-brain-healthy-3418475/

(ज़ारी )







Comments

Popular posts from this blog

रावण ने मरते हुए कहीं थीं ये तीन बातें ,आज भी अमल किया तो हर काम में सफलता ज़रूर मिलेगी

रावण ने मरते हुए कहीं थीं ये तीन बातें ,आज भी अमल  किया तो हर काम में सफलता ज़रूर मिलेगी  रावण ने मरणासन्न अवस्था में बतलाईं  थीं ये तीन बातें अमल किया तो हर काम में ज़रूर मिलेगी सफलता  जिस समय रावण मरणावस्था में था ,उस समय भगवान् श्री राम ने लक्ष्मण से कहा इस संसार से नीति ,राजनीति और शक्ति का महान पंडित विदा ले रहा है ,तुम उसके पास जाओ और उससे जीवन की कुछ ऐसी शिक्षा ले लो जो और कोई नहीं दे सकता।  उस समय महापंडित रावण ने लक्ष्मण को तीन बातें बतलाईं ,जो जीवन में सफलता की कुंजी हैं।   (१) पहली बात जो रावण ने लक्ष्मण को बतलाई वह यह थी कि शुभ कार्य जितनी जल्दी हो कर डालना और अशुभ को जितना टाल सकते हो टाल देना चाहिए यानी शुभस्य शीघ्रम !मैं श्री राम को पहचान नहीं सका और उनकी शरण में आने में देरी कर दी ,इसी कारण आज मेरी यह हालत हुई।  (२ )दूसरी बात यह कि अपने प्रतिद्वंद्वी ,अपने शत्रु को कभी अपने से छोटा नहीं समझना चाहिए ,मैं यह भूल कर गया।  मैंने जिन्हें वानर और भालू समझा उन्होंने मेरी पूरी सेना को नष्ट कर दिया। मैंने जब ब्रह्मा ...

Climate change is already here, and heat waves are having the biggest effect, report says(HINDI )

अनुमानों और अटकलों के दौर से निकलके अब जलवायु परिवर्तन ने एक स्थाई चोला पहन लिया है। अब यह पैरहन भी तार -तार हो चला है। चलिए कुछ विज्ञान की प्रामाणिक पत्रिकाओं में प्रकाशित हालिया रिपोर्ट के आलोक में अपनी बात कहने का प्रयास करते हैं : जलवायु परिवर्तन के प्रभाव न सिर्फ हमारी सेहत को ही अपना निशाना बना रहे हैं चौतरफा उत्पादकता ,खाद्यान्नों की आपूर्ति पृथ्वी की सतह के बढ़ते तापमानों का ग्रास बन रही है। बे -इंतहा गर्मी का खमियाज़ा दुनियाभर के बुजुर्गों को ज्यादा भुगतना पड़  रहा है।योरोप में ऐसे ही  उम्रदराज़ लोगों का ४२  फीसद ,पूरबी मेडिटरेनियन क्षेत्र का ४३ फीसद ,३८ फीसद अफ्रिका और ३४फीसद एशिया में बढ़ते तापमानों की लपेट में आया है। बे -हद की गर्मी और बे -इंतहा की  सर्दी ६५ से पार के लोगों पर भारी पड़ती है।  हाल फिलाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ ने बतलाया कि २०१७ में भूमंडलीय स्तर पर कार्बन उतसर्जन (Carbon Emission ) सर्वाधिक स्तर को छू गया था। जन सेहत पर इसके दुष्प्रभावों के फलस्वरूप काम के घंटे कम होने से उत्पादकता ग...

What is Transient ischemic attack (TIA)?

अ-रक्त -ता से पैदा होने वाला अल्पकालिक दिमागी दौरा ( Transient ischemic attack (TIA)? यह स्ट्रोक या आघात की वह क्षणिक समझे जाने वाली अवस्था है जिसमें आघात या दिमागी के दौरे के लक्षण अल्पकाल के लिए ही प्रकट होते हैं।फिर विलुप्त भी हो जाते हैं। इसमें दिमाग के एक हिस्से में अल्पकाल के लिए रक्तापूर्ति का अभाव हो जाता है.कमीबेशी आ जाती है ,पूरा खून नहीं पहुँचता है इस हिस्से तक क्षण भर या फिर चंद मिनिटों के लिए।  रक्तापूर्ति अभाव स्ट्रोक (इस्केमिक स्ट्रोक )की तरह ही इसका  कारण किसी कचरे के रक्तसंचार में आ जाने से रक्त का प्रवाह का हमारे स्नायुविक तंत्र के किसी हिस्से को बाधित होना न पहुंच पाना  बनता है लेकिन क्योंकि यह रक्ताभाव अल्पकालिक ही होता है इसलिए स्नायु प्रणाली के ऊतकों को किसी भी बिध स्थाई नुकसानी नहीं उठानी पड़ती है।   इस हल्के में मत लीजिये न्यूरोलॉजिस्ट (स्नायुतन्त्र विज्ञान के माहिर )के पास फ़ौरन पहुंचकर जांच करवाइये ताकि किसी भी संभावित बड़े दौरे को मुल्तवी रखा जा सके।पूरे लक्षणों के साथ प्रकट होने वाले उग्र रूप दौरे से...