What acould be the Causes of Stroke (Brain attack )?
मष्तिष्क आघात या दिमागी दौरे की अनेक वजहें हो सकतीं हैं :
(१ )दिमागी रक्त वाहिका का अवरुद्ध हो जाना यानी ब्लोक्ड आर्टरी इस्कीमिक स्ट्रोक (ISchemic Stroke )की वजह बन सकता है
(२ )दिमागी रक्तवाहिका (सेरिब्रल आर्टरी )का रिसाव या फटाव (आकस्मिक रूप से फटना यानी Bursting of a blood vessel चिकित्सा शब्दावली में Hemorrhagic Stroke कहलाता है।
आम भाषा में इसे दिमाग की नस फटना कहते हैं।
Some people may experience only a temporary disruption of blood flow to the brain (transient ischemic attack, or TIA) that doesn't cause permanent damage.
Ishemic Stroke
अस्सी फीसद मामले इसी से ताल्लुक रखते हैं। दिमाग को रक्त ले जाने वाली धमनियों का संकरा हो जाना या फिर अवरुद्ध हो जाना गंभीर रूप से रक्तापूर्ति को बाधित करता है नतीजा होता है Ischemia .
अक्सर (आमतौर पर )इस्कीमिक स्ट्रोक्स में शामिल रहते हैं :
(१ )Thrombotic Stroke :
इसी से बनता है थ्रोम्बोसिस जिसे हिंदी में घनास्रता कह देते हैं।
थ्रोम्बोटिक स्ट्रोक के मामलों में किसी एक ब्लड वेसिल में खून का थक्का बनकर अवरोध की वजह बनता है।थक्का ,प्लाक,फैटी डिपॉज़िट ,चिकनाई का जमावड़ा होता है। यही प्लाक धमनियों के अंदरूनी अस्तर और इनके इर्द गिर्द जमकर हृदय रोगों की भी वजह बनता है धमनियों के आंशिक या पूर्णतया अवरुद्ध हो जाने पर। चिकित्सा शब्दावली में प्लाक की इस लीला को आथीरोईस्कलोरोसिस (atherosclerosis) कह दिया जाता है।
(२ )Embolic Stroke (एम्बोलिक स्ट्रोक या आघात /दौरा )
इस किस्म का दौरा या मष्तिष्क आघात तब पड़ता है जब कोई खून का थक्का या अन्य कचरानुमा अवरोध दिमाग से परे हृदय में बनकर रक्तप्रवाह में रक्तसंचार के बहाव में शामिल होकर दिमाग की किसी संकरी रक्तवाहिका में जाके जगह बना लेता है। इस प्रकार के खून के थक्के को एम्बोलस कहा जाता है।
https://www.patrika.com/body-soul/keep-away-from-mobile-junk-food-to-keep-brain-healthy-3418475/
(ज़ारी )
मष्तिष्क आघात या दिमागी दौरे की अनेक वजहें हो सकतीं हैं :
(१ )दिमागी रक्त वाहिका का अवरुद्ध हो जाना यानी ब्लोक्ड आर्टरी इस्कीमिक स्ट्रोक (ISchemic Stroke )की वजह बन सकता है
(२ )दिमागी रक्तवाहिका (सेरिब्रल आर्टरी )का रिसाव या फटाव (आकस्मिक रूप से फटना यानी Bursting of a blood vessel चिकित्सा शब्दावली में Hemorrhagic Stroke कहलाता है।
आम भाषा में इसे दिमाग की नस फटना कहते हैं।
Some people may experience only a temporary disruption of blood flow to the brain (transient ischemic attack, or TIA) that doesn't cause permanent damage.
Ishemic Stroke
अस्सी फीसद मामले इसी से ताल्लुक रखते हैं। दिमाग को रक्त ले जाने वाली धमनियों का संकरा हो जाना या फिर अवरुद्ध हो जाना गंभीर रूप से रक्तापूर्ति को बाधित करता है नतीजा होता है Ischemia .
अक्सर (आमतौर पर )इस्कीमिक स्ट्रोक्स में शामिल रहते हैं :
(१ )Thrombotic Stroke :
इसी से बनता है थ्रोम्बोसिस जिसे हिंदी में घनास्रता कह देते हैं।
थ्रोम्बोटिक स्ट्रोक के मामलों में किसी एक ब्लड वेसिल में खून का थक्का बनकर अवरोध की वजह बनता है।थक्का ,प्लाक,फैटी डिपॉज़िट ,चिकनाई का जमावड़ा होता है। यही प्लाक धमनियों के अंदरूनी अस्तर और इनके इर्द गिर्द जमकर हृदय रोगों की भी वजह बनता है धमनियों के आंशिक या पूर्णतया अवरुद्ध हो जाने पर। चिकित्सा शब्दावली में प्लाक की इस लीला को आथीरोईस्कलोरोसिस (atherosclerosis) कह दिया जाता है।
(२ )Embolic Stroke (एम्बोलिक स्ट्रोक या आघात /दौरा )
इस किस्म का दौरा या मष्तिष्क आघात तब पड़ता है जब कोई खून का थक्का या अन्य कचरानुमा अवरोध दिमाग से परे हृदय में बनकर रक्तप्रवाह में रक्तसंचार के बहाव में शामिल होकर दिमाग की किसी संकरी रक्तवाहिका में जाके जगह बना लेता है। इस प्रकार के खून के थक्के को एम्बोलस कहा जाता है।
https://www.patrika.com/body-soul/keep-away-from-mobile-junk-food-to-keep-brain-healthy-3418475/
(ज़ारी )
Comments
Post a Comment