Skip to main content

What is Stroke (Brain Attack ) ?

What is Stroke (Brain Attack ) ?

मस्तिष्क आघात या आम भाषा में कहें दिमाग का दौरा एक आपातकालीन अवस्था है जब दिमाग के किसी हिस्से को रक्तापूर्ति में बाधा आती है   या फिर आपूर्ति घट जाती है। ऐसे में दिमाग की कोशाओं (न्यरॉन्स )तक पुष्टिकर तत्व नहीं पहुँच पाते। पोषण के अभाव में ये दिमागी कोशिकाएं मरने लगतीं हैं। यहां समय से मरीज़ को माहिरों के हवाले करना बेहद -बेहद कीमती होता है जीवन मृत्यु का फासला पैदा हो सकता है देरी से। टाइम इज़  गोल्ड इन  दिस मेडिकल एमरजेंसी। 

परमात्मा की कृपा फिर भी हम पर बनी हुई है इसका इलाज़ भी है बचावी चिकित्सा भी है आज बहुत कम अमरीकी इसके लपेटे में आके मृत्यु का ग्रास बनते हैं। 

When to see a doctor

Seek immediate medical attention if you notice any signs or symptoms of a stroke, even if they seem to fluctuate or disappear. Think "FAST" and do the following:

  • Face. Ask the person to smile. Does one side of the face droop?
  • Arms. Ask the person to raise both arms. Does one arm drift downward? Or is one arm unable to rise up?
  • Speech. Ask the person to repeat a simple phrase. Is his or her speech slurred or strange?
  • Time. If you observe any of these signs, call 911 immediately.

क्या हैं लक्षण (Symptoms of stroke )

मष्तिष्क आघात के ?

ध्यान दें देखें :

(१ )क्या व्यक्ति के बोलने ,बोल पाने में ,समझबूझ में दिक्कत आ रही है।लड़खड़ाने लगी है उसकी जुबां। भ्रांत है वह अपने आसपास से। 

(२ )हाथ -पैर या फिर चेहरा फालिजग्रस्त (लकवा ग्रस्त )हो रहा है ?मरीज़ के चेहरे का कोई हिस्सा सुन्नी में आया हुआ दिख सकता है। आंगिक दुर्बल्य उपर्युक्त अंगों में पैदा हो सकता है। बेहद की कमज़ोरी से ग्रस्त हो सकते हैं हाथ ,पैर या चेहरा। अक्सर शरीर का एक ही पार्श्व अंगों का एक ही हिस्सा  ऐसे में असरग्रस्त  होता  दिखता है। 

(३ )स्ट्रोक के संभावित लपेटे में  आये व्यक्ति   से (असरग्रस्त व्यक्ति से )दोनों हाथ एक साथ सिर  से ऊपर उठाने के लिए कहिये। क्या एक हाथ गिरना चाहता है ?मुस्कुराते समय चेहरे  का एक पार्श्व लटका दिखेगा। 

(४ )क्या एक आँख से धुँधला दिखने की शिकायत करता है व्यक्ति ?एक एक के दो दो दिख सकते हैं। डबल विजन कहते हैं इसे। 

(५ )तेज़ सिर दर्द के साथ वमन भी करता दिख सकता है ऐसा व्यक्ति। 

(६ )चक्कर आना यानी डिज़ीनेस भी इसका लक्षण है 

Dizziness is a common description for many different feelings. Some people may refer to it as giddiness, or a "dizzyspell." Vertigo is similar to, but not the same as, dizziness, and it describes a spinning sensation of a person's surroundings, usually caused by head movement or positioning. 



Comments

Popular posts from this blog

रावण ने मरते हुए कहीं थीं ये तीन बातें ,आज भी अमल किया तो हर काम में सफलता ज़रूर मिलेगी

रावण ने मरते हुए कहीं थीं ये तीन बातें ,आज भी अमल  किया तो हर काम में सफलता ज़रूर मिलेगी  रावण ने मरणासन्न अवस्था में बतलाईं  थीं ये तीन बातें अमल किया तो हर काम में ज़रूर मिलेगी सफलता  जिस समय रावण मरणावस्था में था ,उस समय भगवान् श्री राम ने लक्ष्मण से कहा इस संसार से नीति ,राजनीति और शक्ति का महान पंडित विदा ले रहा है ,तुम उसके पास जाओ और उससे जीवन की कुछ ऐसी शिक्षा ले लो जो और कोई नहीं दे सकता।  उस समय महापंडित रावण ने लक्ष्मण को तीन बातें बतलाईं ,जो जीवन में सफलता की कुंजी हैं।   (१) पहली बात जो रावण ने लक्ष्मण को बतलाई वह यह थी कि शुभ कार्य जितनी जल्दी हो कर डालना और अशुभ को जितना टाल सकते हो टाल देना चाहिए यानी शुभस्य शीघ्रम !मैं श्री राम को पहचान नहीं सका और उनकी शरण में आने में देरी कर दी ,इसी कारण आज मेरी यह हालत हुई।  (२ )दूसरी बात यह कि अपने प्रतिद्वंद्वी ,अपने शत्रु को कभी अपने से छोटा नहीं समझना चाहिए ,मैं यह भूल कर गया।  मैंने जिन्हें वानर और भालू समझा उन्होंने मेरी पूरी सेना को नष्ट कर दिया। मैंने जब ब्रह्मा ...

Vitamin D, omega-3 supplements do not prevent cancer or heart disease, study says

(CNN) Vitamin D and omega-3 supplements do not prevent cancer or heart disease, a new study finds, the latest in the years-long debate over their benefits. The trial enrolled more than 25,000 Americans of various ethnicities who were over the age of 50 and had no history of cancer, heart attack, stroke or other forms of heart disease. Participants were randomly assigned a daily dose of vitamin D, omega-3 or a placebo. After more than five years, no significant heart disease or cancer difference was seen between those taking supplements and those taking a placebo. Lead researcher Dr. JoAnn E. Manson, chief of the Division of Preventive Medincine at the Brigham and Women's Hospital and professor at Harvard Medical School, said the study distinguishes itself because it is the world's largest randomized trial of its kind. Previous research has looked at bone health or used high-risk populations, she added, but her study had the "the primary aims to look if vitamin...

Climate change is already here, and heat waves are having the biggest effect, report says(HINDI )

अनुमानों और अटकलों के दौर से निकलके अब जलवायु परिवर्तन ने एक स्थाई चोला पहन लिया है। अब यह पैरहन भी तार -तार हो चला है। चलिए कुछ विज्ञान की प्रामाणिक पत्रिकाओं में प्रकाशित हालिया रिपोर्ट के आलोक में अपनी बात कहने का प्रयास करते हैं : जलवायु परिवर्तन के प्रभाव न सिर्फ हमारी सेहत को ही अपना निशाना बना रहे हैं चौतरफा उत्पादकता ,खाद्यान्नों की आपूर्ति पृथ्वी की सतह के बढ़ते तापमानों का ग्रास बन रही है। बे -इंतहा गर्मी का खमियाज़ा दुनियाभर के बुजुर्गों को ज्यादा भुगतना पड़  रहा है।योरोप में ऐसे ही  उम्रदराज़ लोगों का ४२  फीसद ,पूरबी मेडिटरेनियन क्षेत्र का ४३ फीसद ,३८ फीसद अफ्रिका और ३४फीसद एशिया में बढ़ते तापमानों की लपेट में आया है। बे -हद की गर्मी और बे -इंतहा की  सर्दी ६५ से पार के लोगों पर भारी पड़ती है।  हाल फिलाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ ने बतलाया कि २०१७ में भूमंडलीय स्तर पर कार्बन उतसर्जन (Carbon Emission ) सर्वाधिक स्तर को छू गया था। जन सेहत पर इसके दुष्प्रभावों के फलस्वरूप काम के घंटे कम होने से उत्पादकता ग...